Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFCO AGT Recruitment 2023: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 12:08 PM (IST)

    IFFCO AGT Recruitment 2023 इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास चार वर्षीय बीएससी (कृषि) पूर्णकालिक नियमित डिग्री हो। वे उम्मीदवार जिनके अंतिम सेमेस्टर के नतीजे नवंबर 2023 तक घोषित होने की उम्मीद हैवे भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन कैंडिडेट्स ने एग्रीकल्चर में बीएससी (कृषि) की डिग्री वर्ष 2020 में एवं इसके बाद ही प्राप्त की है वे भी अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    IFFCO AGT Recruitment 2023: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने एजीटी के पदों पर निकाली भर्ती

    एजुकेशन डेस्क। IFFCO AGT Recruitment 2023: अगर आप एग्रीकल्चर फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited, IFFCO) की ओर से एजीटी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https://www.iffco.in/en/corporate पर एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFCO AGT Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

    इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास चार वर्षीय बीएससी (कृषि) पूर्णकालिक नियमित डिग्री हो। वे उम्मीदवार, जिनके अंतिम सेमेस्टर के नतीजे नवंबर, 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जिन कैंडिडेट्स ने एग्रीकल्चर में बीएससी (कृषि) की डिग्री वर्ष 2020 में एवं इसके बाद ही प्राप्त की है वे भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को डिग्री में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए। इसके अलावा, एससी/एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए।

    IFFCO AGT Recruitment 2023: ये मांगी है आयु सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त, 2023 को 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और क्रीमी लेयर से संबंधित ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    IFFCO AGT Recruitment 2023: एजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agt.iffco.in/ पर जाएं। इसके बाद, अब AGT रजिस्टर पर क्लिक करें। अब डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब रजिस्टर्ड ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें। अब जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद, सबमिट पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें । फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें