JPSC APO 2025: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए तुरंत करें अप्लाई, आवेदन के लिए स्नातक जरूरी
जेपीएससी ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जेपीएससी की ओर से कुल 134 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर तुरंत इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जेपीएससी की ओर से JPSC APO 2025 के कुल 134 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी झारखंड राज्य के कारा, एवं आपदा प्रबंधन विभाग में में बतौर एपीओ के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस पद पर 21 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 21 जुलाई से 22 जुलाई तक आवेदन करने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in विजिट कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता
एपीओ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर संचालन का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिला उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन
एपीओ पद का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-I में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर-II में उम्मीदवारों से स्नातक स्तर के आधार पर 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, निबंध, सामान्य अध्ययन और विधि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क
एपीओ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।