Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एप्लीकेशन विंडो आज से एक्टिव

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने एलबीओ के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से आवेदन कर सकते हैं। बता दें आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर लोकल बैंक ऑफिसर के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यता

    इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास वाणिज्यिक बैंक या किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक वर्ष का कार्य अनुभव और अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, बैंकिंग, सामान्य/आर्थिक जागरूकता और रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्रों को ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: CSPGCL Recruitment 2025: स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए होगी इन दस्तावेज की जरूरत