Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSPGCL Recruitment 2025: स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए होगी इन दस्तावेज की जरूरत

    सीएसपीजीसीएल में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप स्नातक अप्रेंटिस या डिप्लोमा अप्रेंटिस के रूप में कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी पूरी जानकारी यहां देखें।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    CSPGCL Recruitment 2025: स्नातक व डिप्लोमा अनिवार्य।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की ओर से अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सीएसपीजीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। सीएसपीजीसीएल की ओर से कुल 70 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्नातक अप्रेंटिस के 42 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 28 पद रिक्त है। यदि आप भी सीएसपीजीसीएल में बतौर अप्रेंटिस के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन माध्यम से 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in भी विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    अगर आप स्नातक अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास राज्य के किसी तकनीकी बोर्ड या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए।

    इतना मिलेगा स्टाइपेंड

    सीएसपीजीसीएल में अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। स्नातक अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9,000 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

    ऐसे होगा चयन

    स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें, फाइनल मेरिट लिस्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर प्रकाशित की जाएगी। 

    अप्रेंटिसशिप की अवधि

    कंपनी की ओर से अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही जिन उम्मीदवारों को एक वर्ष या इससे अधिक वर्ष का अनुभव है अथवा जो उम्मीदवार किसी संस्थान से इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, वे उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप में आवेदन के पात्र नहीं है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन-पत्र के साथ  शपथ पत्र, 10वीं व 12वीं का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र आदि की प्रति आवेदन-पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है।

    यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2025: स्टाफ नर्स और एमटीएस सहित कई पदों पर भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 5 जुलाई से होगी एक्टिव