Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2025: स्टाफ नर्स और एमटीएस सहित कई पदों पर भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 5 जुलाई से होगी एक्टिव

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    इंडियन नेवी ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई से लेकर 18 जुलाई रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Navy Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन नेवी ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल इंडियन नेवी ने स्टाफ नर्स, चार्जमैन, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कुल 1110 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 05 जुलाई से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इंडियन नेवी में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप एप्लीकेशन विंडो एक्टिव होने के बाद तुरंत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। कुछ विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट भी प्रदान की जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 295 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

    जरूरी योग्यता

    इंडियन नेवी में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं, बारहवीं और स्नातक में (विज्ञान, भौतिकी और रसायन) विज्ञान से डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास पदानुसार अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी जरूरी है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग एप्लीकेशन और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है।

    कितना मिलेगा वेतन

    ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पद पर चयनित उम्मीदवार को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये और अधिकतम वेतन 1,12,400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: ESIC Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू में इन दस्तावेज की होगी जरूरत