Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police Constable: झारखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब 22 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 08:30 PM (IST)

    झारखंड में कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 4919 पदों पर भर्ती भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की जानी थी जो टेक्निकल कारणों के चलते शुरू नहीं हो सकती है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 से शुरू होकर 21 फरवरी 2024 तक संपन्न होगी।

    Hero Image
    Jharkhand Police Constable Bharti के लिए आवेदन 22 जनवरी से।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से कॉन्स्टेबल (आरक्षी) पदों पर होने वाली भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है। झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू होनी थी जो तकनीकी कारणों के चलते समय पर शुरू नहीं हो सकी। अब इसको लेकर जेएसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नयी आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए अब एप्लीकेशन प्रॉसेस 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

    इन डेट्स में पूर्ण कर सकेंगे आवेदन प्रक्रिया

    • आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी 2024
    • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 फरवरी 2024
    • परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 23 फरवरी 2024
    • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की लास्ट डेट: 25 फरवरी 2024
    • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथियां: 26 से 28 फरवरी 2024 तक

    कौन कर सकेगा इस भर्ती के लिए आवेदन

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदन करते समय निर्धारित कटऑफ डेट 1 अगस्त 2023 से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

    शारीरिक योग्यता

    शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के साथ ही इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता भी पूरी करना अनिवार्य है। आरक्षी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका सीने की माप न्यूनतम 81 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई 148 सेमी तय की गयी है।

    यह भी पढ़ें- UP Police Constable Recruitment 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल, आज ही भर लें एप्लीकेशन फॉर्म

    comedy show banner
    comedy show banner