Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ISRO RECRUITMENT 2025: इसरो में साइंटिस्ट व इंजीनियर बनने का मौका, यहां कर सकेंगे अप्लाई

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:59 PM (IST)

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से साइंटिस्ट व इंजीनियर की भर्ती के लिए कुल 39 पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी इसरो में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर 14 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image

    ISRO RECRUITMENT 2025: कुल 39 पदों पर भर्ती

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से साइंटिस्ट व इंजीनियर के 39 पदों पर रिक्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आपका सपना भी इसरो में नौकरी करना है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसरो की ओर से यह विज्ञापन साइंटिस्ट व इंजीनियर एससी ग्रुप-ए पोस्ट के लिए जारी किया गया है, जिसमें साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (सिविल) के 18 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (इलेक्ट्रिकल्स) के 10 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) के 9 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (आर्किटेक्चर) का एक पद और साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (सिविल) ऑटोनॉमस बॉडी का एक पद रिक्त है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 24 जून से लेकर 14 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    साइंटिस्ट व इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 14 जुलाई, 2025 के अनुसार 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया

    आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो पार्ट में विभाजित होगी। पार्ट-I में उम्मीदवारों से विषय पर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इसके अलावा पार्ट-II में उम्मीदवारों से एप्टीट्यूड और एबिलिटी से 15 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: SGPGI Recruitment 2025: एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई