Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ISRO Recruitment 2025: इसरो में वैज्ञानिक, इंजीनियर पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:00 PM (IST)

    इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में वैज्ञानिक/ इंजीनियर के रिक्त पदों भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 19 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है अन्य किसी बीच प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन फीस सभी के लिए 250 रुपये निर्धारित है।

    Hero Image
    ISRO Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियर या वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय अनुसन्धान अंतरिक्ष संगठन (ISRO) की ओर से वैज्ञानिक/ इंजीनियर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 अप्रैल से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती के लिए पात्रता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास गेट स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/ बीटेक डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्युनिकेशन/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो।

    इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 19 मई 2025 के अनुसार की जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से इसरो में वैज्ञानिक/ इंजीनियर के कुल 63 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण नीचे से देख सकते हैं।

    • Scientist/ Engineer ‘SC’ (Electronics) 22 पद
    • Scientist/Engineer ‘SC’ (Mechanical) 33 पद
    • Scientist/Engineer ‘SC’ (Computer Science) 8 पद

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन पोर्टल पर आपको जिस पद के लिए फॉर्म भरना होगा उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करके फॉर्म भरें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    कितना लगेगा आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के सभी वर्गों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा की जा सकती है।

    MP Board Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए ये डिटेल करनी होगी दर्ज

    एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अनुक्रमांक (Roll Number) और आवेदन क्रमांक (Application Number) दर्ज करना होगा।

    यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक