Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2025: एसएससी एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, 50 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:41 PM (IST)

    इंडियन नेवी की ओर से (SSC Executive 2025) के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन स्टार्ट हो गए हैं। अगर भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा दसवीं व बारहवीं व स्नातक की मार्कशीट होनी चाहिए।

    Hero Image
    Indian Navy Recruitment 2025: यहां देखें पात्रता मानदंड की जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन नेवी की ओर से एसएससी एग्जीक्यूटिव (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इंडियन नेवी में बतौर एसएससी एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करना चाहते हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इंडियन नेवी की ओर से एग्जीक्यूटिव के कुल 15 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर विजिट भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    एसएससी एग्जीक्यूटिव (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के पद पर आवेदन करने के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे, जिनका जन्म 02 जनवरी, 2001 से 01 जुलाई, 2006 के बीच हुआ हो।

    जरूरी योग्यता

    • इस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
    • इसके अलावा उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, डाटा एनालिटिक्स) आदि विषय से एमएससी, बीई, बीटेक या एमटेक किया हो।
    • या फिर वे उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र है, जिन्होंने (कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) विषय में एमसीए के साथ बीसीए या बीएससी किया हो।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार आदि के आधार पर किया जाएगा।

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र, पिछली कक्षा का प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: OICL Assistant Recruitment 2025: ओआईसीएल में असिस्टेंट के पदों पर एप्लीकेशन विंडो आज से स्टार्ट, यहां orientalinsurance.org.in से करें अप्लाई