OICL Assistant Recruitment 2025: ओआईसीएल में असिस्टेंट के पदों पर एप्लीकेशन विंडो आज से स्टार्ट, यहां orientalinsurance.org.in से करें अप्लाई
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच करके व निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ओआईसीएल (OICL Assistant Recruitment 2025) के तहत कंपनी की ओर से कुल 500 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें एससी उम्मीदवारों के लिए कुल 122 पद, एसटी उम्मीदवारों के लिए कुल 77 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 173 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 15 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 113 पद आरक्षित किए गए हैं। जो उम्मीदवार असिस्टेंट के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, वे ओआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 02 अगस्त से शुरू हो गई है। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई, 2025 के आधार पर 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं, बारहवीं या स्नातक में अंग्रेजी विषय में पढ़ाई की हो।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से 250 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही टियर-1 और टियर-2 की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।