Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2025: इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रेड्समैन के पदों पर निकली भर्ती, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:42 PM (IST)

    इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए व उम्मीदवारों के पास दसवीं का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

    Hero Image
    Indian Navy Recruitment 2025: न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित।

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन ट्रेड्समैन के कुल 1266 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रेड्समैन के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। यह भर्ती रोजगार समाचार में 9 से 15 के साप्ताहिक समाचार-पत्र में प्रकाशित किया गया है। रोजगार समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के तहत आवेदन पांचवे दिन से शुरू हो जाएंगे। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुरू होने से 21 दिन तक स्वीकार किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा दसवीं के साथ ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को पूरा किया हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,900 रुपये से लेकर रुपये 63,200 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    आयु-सीमा

    सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। 

    यह भी पढ़ें: BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर, एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई