BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर, एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं मैनेजर के 417 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मैनेजर , एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 417 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है।
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैनेजर सेल्स | 227 |
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर | 142 |
एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर | 48 |
कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में मैनेजर सेल्स पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 24 से 34 साल के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान या अन्य संबंधित विषयों से 4 वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु पदानुसार 24/ 26 एवं अधिकतम आयु 36/ 42 साल होनी चाहिए। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
- करियर बटन पर क्लिक करने के बाद करेंट भर्ती में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें।
- मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 850 रुपये के साथ टैक्स+ गेटवे चार्ज देना होगा। एससी, एसटी, ईएसएम/ DESM एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 175 एवं टैक्स+ गेटवे चार्ज का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।