Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2021: नेवी में सरकारी नौकरी का मौका, खेल कोटे में नौसैनिकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:31 AM (IST)

    Indian Navy Recruitment 2021 नेवी द्वारा जारी सेलर्स स्पोर्ट्स कोटा इंट्री – 01/2021 बैच की अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार जारी किये गये आवेदन प्रपत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गयी है।

    Hero Image
    भारतीय नौसेना द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सेलर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Navy Recruitment 2021: खेले कोटे में नौसेना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की लिए खुशखबरी। भारतीय नौसेना द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सेलर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। नेवी द्वारा जारी सेलर्स स्पोर्ट्स कोटा इंट्री – 01/2021 बैच की अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार जारी किये गये आवेदन प्रपत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है और आवेदन निर्धारित पते पर जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गयी है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राज्यों, जम्मू-कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार, लक्षदीप और मिनीकॉय द्वीपसमूह के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2021 निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें नेवी सेलर्स स्पोर्ट्स कोटा इंट्री (01/2021) बैच अधिसूचना एवं आवेदन पत्र

    कौन कर सकता है आवेदन?

    नेवी सेलर्स स्पोर्ट्स कोटा इंट्री (01/2021) बैच अधिसूचना के अनुसार डायरेक्ट इंट्री पेटी ऑफिसर (डीईपीओ), सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) और मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) कटेगरी में नौसैनिकों की भर्ती की जानी है। तीनों ही कटेगरी के लिए योग्यता अलग-अलग है।

    डायरेक्ट इंट्री पेटी ऑफिसर (डीईपीओ) – इस कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 17 से 22 वर्ष होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 1999 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) - इस कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 2000 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) - इस कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 2000 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    उपरोक्त योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित खेलों में अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए या इंटर-यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी की तरफ से खेला होना चाहिए।