Indian Coast Guard Recruitment 2025: भारतीय तटरक्षक बल में युवाओं के लिए निकली बंपर पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक और यांत्रिक पदों के लिए 600 से अधिक पदों की रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप 25 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से संबंधित जानकारी पात्रता मानदंड और वेतनमान की सभी डिटेल्स नीचे बताई गई है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: अगर आपका सपना भी देश की समुद्री सुरक्षा सीमा में नौकरी करना हैं, तो भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने नाविक (General Duty, Domestic Branch) और यांत्रिक (Mechanical, Electrical, Electronics) पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। भारतीय तटरक्षक बल ने कुल 630 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यदि आप भी भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 11 जून, 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2025 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकते हैं आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल में आवेदन करने के लिए पदानुसार योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- नाविक (General Duty) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं गणित और भौतिक विषय से उत्तीर्ण की हो।
- नाविक ( Domestic Branch) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- यांत्रिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं/बारहवीं के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में दो से चार वर्ष का डिप्लोमा किया हो।
आयु-सीमा
किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
भारतीय तटरक्षक बल में चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। नाविक (General Duty) और नाविक ( Domestic Branch) के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 21,700 रुपये और यांत्रिक पद पर चयनित उम्मीदवार को 29,200 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर Online Application for CGEPT 01/2026 & 02/2026 batch लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।अंतिम समय में कोई परेशानी न हो इसके लिए फॉर्म को डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।