IIT BHU Recruitment 2023: आईआईटी बीएचयू में जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
IIT BHU Recruitment 2023 आईआईटी बीएचयू की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ग्रुप ए और बी पदों के लिए एससी एसटी और पीडी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा

एजुकेशन डेस्क। IIT BHU Recruitment 2023: आईआईटी बीएचयू ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रेार, जूनियर इंजीनियर और जूनियर टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। जल्द ही इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली हैं, इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 से पहले कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iitbhu.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं,इनमें रजिस्ट्रार 01
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 04 और जूनियर असिस्टेंट 15 भर्ती Superintending इंजीनियर 01, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 01, जूनियर इंजीनियर 01, जूनियर टेक्नीशियन 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने वालेअभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच कर लें और उसके अनुसार आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स की जांच कर लें। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन पत्र के विवरण में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये देनी होगी फीस
आईआईटी बीएचयू की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, ग्रुप ए और बी पदों के लिए, एससी, एसटी और पीडी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडी उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रुप सी पदों के लिए, एससी, एसटी और पीडी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों को 250 और एससी, एसटी और पीडी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को IIT बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।