IIM Bodh Gaya Recruitment 2023: आईआईएम बोधगया ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ये है आखिरी तारीख
IIM Bodh Gaya Faculty Recruitment 2023 आईआईएम बोधगया की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल पदों में एससी 11 एसटी 6 एनसी-ओबीसी 17 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के 8 और पीडब्ल्यूडी के 3 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क। IIM Bodh Gaya Faculty Recruitment 2023: आईआईएम बोधगया जॉब का शानदार मौका दे रहा है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management, IIM) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 45 पदों परे नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आईआईएम बोधगया की आधिकारिक साइट iimbg.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2023 तक है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर लें और उसमे दिए गए सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें इसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आईआईएम बोधगया की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल पदों में एससी 11, एसटी 6, एनसी-ओबीसी 17 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के 8 और पीडब्ल्यूडी के 3 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच आधिकारिक नोटिफिकेशन में कर सकते हैं। संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार से अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेग्यूलर अपडेट के लिए आईआईएम बोधगया की वेबसाइट www.iimbg.ac.in पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।