IGNOU Recruitment 2023: इग्नू ने प्रोफेसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन, जानें अन्य डिटेल
IGNOU Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार इग्नू प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां यूनिवर्सिटी की विभिन्न ब्रांच में की जाएगी जिनमें स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज और अन्य शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। IGNOU Recruitment 2023: अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब की तलाश में हैंं तो आपके लिए काम की अपडेट है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 15 नवंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।
जारी सूचना के अनुसार, इग्नू प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां यूनिवर्सिटी की विभिन्न ब्रांच में की जाएगी, जिनमें स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज और अन्य शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर कोई भी आवेदन पत्र ऐसा पकड़ में आता है, जो पात्रता नियमों को पूरा नहीं करता है तो उसके एप्लीकेशन फॉर्म को मान्य नहीं किया जाएगा।
IGNOU Recruitment 2023: इस तारीख तक जमा करें हार्ड कॉपी
आवेदकों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन के प्रिंटआउट की हार्ड कॉपी आवश्यक प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी के साथ 20 नवंबर, 2023 को या उससे पहले अधिसूचना में उल्लिखित पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अवश्य भेजी जानी चाहिए। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।