Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Bank Recruitment 2023: आज है आइडीबीआइ बैंक में 136 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आखिरी तारीख

    IDBI Bank Recruitment 2023 आइडीबीआइ बैंक में 136 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 20 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 20 Jun 2023 07:01 AM (IST)
    Hero Image
    IDBI Bank Recruitment 2023: उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

    IDBI Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। आइडीबीआइ बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के अंतर्गत मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 20 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों से अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1000 रुपये का भुगतान भी मंगलवार तक ही कर लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Bank Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन SCO पदों के लिए?

    आइडीबीआइ बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के अंतर्गत विभिन्न विभागों में मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में स्नातक या पीजी या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, इन पदों के लिए सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो पदों के अनुसार अलग-अलग है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

    IDBI Bank Recruitment 2023: ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

    आइडीबीआइ बैंक द्वारा विज्ञापित स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को उनके अप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए विवरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।