Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 31 May 2023 11:23 AM (IST)

    BPSC Teacher Recruitment 2023 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार 31 मई 2023 को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग स्तर पर अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी।

    Hero Image
    BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी की गई।

    BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग स्तर पर अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना मंगलवार, 30 मई 2023 को जारी की गई। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीपीएससी टीचर नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 और 12 के तीन स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती में कक्षा 1 से 5 के लिए 67066 वेकेंसी

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीएससी शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 67,066 रिक्तियां निकाली गई हैं। वहीं, कक्षा 9, 10 और कक्षा 11, 12 के स्तरों पर विभिन्न विषयों हेतु कुल 1,03,395 शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बीपीएससी ने तीनों ही स्तरों पर बिहार के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गई शिक्षकों की रिक्तियों का ब्रेक-अप जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

    BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 15 जून से

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित कक्षा 1 से 12 तक 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 12 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- NVS Teacher Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में TGT, PGT और अन्य शिक्षक भर्ती