Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Recruitment 2025: आईबीपीएस में आईटी ऑफिसर और एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आईटी ऑफिसर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आज से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    IBPS Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केंटिंग ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आईबीपीएस की ओर से इन पदों पर रिक्तियों के लिए कुल 310 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आज से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवार 1 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के बीच ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    जरूरी योग्यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन आदि में चार वर्षीय स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो।

    आवेदन शुल्क

    उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, कुछ विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी प्रदान की गई है। बता दें, एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 125 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। इसके अलावा, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ के पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी