IB SA/Exe Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए कल तक आखिरी मौका, यहां देखें जरूरी योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव SA/Exe के पदों पर उम्मीदवार कल यानी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो और उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी यहां देखें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव SA/Exe के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल यानी 17 अगस्त तक का आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने SA/Exe के पद पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे केवल कल रात 11.59 बजे तक ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन सकेंगे। बता दें, इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के कुल 4987 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कुल 2471 पद, ओबीसी के लिए कुल 1015 पद, एससी के लिए कुल 574 पद, एसटी के लिए कुल 426 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 501 पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक www.mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
जरूरी योग्यता
सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2 और टियर-3 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।