Bihar SHS ANM Recruitment 2025: एएनएम के पदों पर आवेदन शुरू, यहां shs.bihar.gov.in से करें अप्लाई
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से SHS ANM के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एएनएम के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 28 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से एएनएम के पदों पर रिक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार बिहार में एएनएम के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए कुल 5006 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 28 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
एएनएम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी एवं एसटी महिला उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
एएनएम के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय ऑक्सिलियरी नर्स या मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग में पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, एससी एवं एसटी और सामान्य महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित कराई जाएगी। दो घंटे की इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।