Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 766 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर और अन्य पदों की निकली भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:13 AM (IST)

    IB Recruitment 2022 भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो ने (ग्रुप बी और ग्रुप सी) में कुल 766 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    IB भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in से भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) 11 नॉन-गजेटेड रैंक (ग्रुप बी और ग्रुप सी) में कुल 766 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ब्यूरो द्वारा 22 जून 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) के 420 पदों, हलवाई-कम-कुक के 9 और केयरेटर के 5 पदों समेत कई अन्य पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इन सभी पदों प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

    प्रतिनियुक्ति के आधार पर आइबी भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 19 अगस्त 2022 तक इस पते पर जमा कराना होगा – दी असिस्टेंट डायरेक्टर/जी-3, इंटेलीजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली – 110021।

    आइबी भर्ती 2022 अधिसूचना एवं अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

    IB Recruitment 2022: योग्यता मानदंड

    इंटेलीजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापित पदों के निर्धारित योग्यता मानदंडों को उम्मीदवारों को पूरा करना होगा, जो कि हर पद के अनुसार अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र में मांगे गये पद पर पहले से कार्यरत होना चाहिए। पदों के अनुसार योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - IB Recruitment: ऐसे पा सकते हैं इंटेलीजेंस ब्यूरों में सरकारी नौकरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में

    IB Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

    • एसीआइओ-I/एग्ज. – 70 पद
    • एसीआइओ-II/एग्ज. – 350 पद
    • जेआइओ-I/एग्ज. – 50 पद
    • जेआइओ-II/एग्ज. – 100 पद
    • एसए/एग्ज. – 100 पद
    • जेआइओ-I/एमटी – 20 पद
    • जेआइओ-I/एमटी – 35 पद
    • एसए/एमटी – 20 पद
    • हलवाई कम कुक – 9 पद
    • केयरटेकर – 5 पद
    • जेआइओ-II/टेक– 7 पद