Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IB ACIO Gr-II/Tech Recruitment 2025: 258 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर से शुरू, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 05:11 PM (IST)

    इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II और टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर से इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। 

    Hero Image

    IB ACIO Gr-II/ Tech Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II और टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार आईबी में बतौर एसीआईओ या टेक्निकल पदों पर नौकरी करके अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं, वे जल्द ही इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आईबी की ओर से IB ACIO Gr-II/Tech के कुल 258 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी मिलेगी सैलरी

    इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग आदि विषय में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन कुल 750 अंकों के लिए, स्किल टेस्ट कुल 250 अंकों के लिए और साक्षात्कार 175 अंकों के लिए आयोजित कराया जाएगा।

    एप्लीकेशन फीस

    एप्लीकेशन फीस कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें: BPSC Exam Calendar 2025-26: बीपीएससी ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें कब और किस दिन होगी परीक्षा