Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Exam Calendar 2025-26: बीपीएससी ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें कब और किस दिन होगी परीक्षा

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 04:18 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट नवंबर माह जारी किया जा सकता है।

    Hero Image

    BPSC Exam Calendar 2025-26: यहां देखें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बीपीएससी संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है। बीपीएससी के संशोधित एग्जाम कैलेंडर में परीक्षा की तिथि, रिजल्ट और साक्षात्कार तिथियों की जानकारी दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट नवंबर माह में जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च/अप्रैल, 2026 में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीग्रेटेड सीसीई 70वीं परीक्षा

    बीपीएससी की ओर से इंटीग्रेटेड सीसीई 70वीं परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक किया गया था, जिसके परिणाम 23 जनवरी, 2025 को जारी किए गए थे। इसके साथ ही प्रांरभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल, 2025 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। हालांकि उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, कुल 2035 पदों पर आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम दिसंबर, 2025 में जारी किया जा सकता है।

    bpsc

    हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर मुख्य परीक्षा

    बीपीएससी की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर के कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त, 2024 को किया गया था। इसके साथ ही परीक्षा का रिजल्ट 06 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। हालांकि उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा की तिथियों का इंतजार है, जो संभावित जनवरी, 2026 में जारी की जा सकती है। 

    लोअर डिविजन क्लर्क रिजल्ट

    बीपीएससी की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क के कुल 26 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2025 को किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट संभावित रूप से नवंबर माह में जारी किए जा सकता है।

    मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर

    बीपीएससी की ओर से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कुल 28 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 09 और 10 अगस्त, 2025 को किया गया था। उम्मीदावरों को अब भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इतंजार है। बीपीएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार रिजल्ट नवंबर माह में आयोजित किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: RPF Constable PET/PMT Admit Card 2025: कॉन्स्टेबल पीईटी और पीएमटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 13 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा