IAF Airmen Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना में एयरमैन ग्रुप Y पदों पर हो रही भर्ती, 31 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन ग्रुप Y असिस्टेंट पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। भर्ती से जुड़ी पात्रता सहित अन्य डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स की ओर से ग्रुप Y के तहत एयरमैन (02/2026) पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में एयरमैन पदों पर आवेदन के लिए 12वीं/ इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण किया है। अभ्यर्थी के अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।
इसके साथ ही मेडिकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2005 से पहले एवं 02 January 2009 के बाद न हुआ हो। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा Diploma/ B.Sc in Pharmacy पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 24 साल से ज्यादा न हो।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी है।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
- अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये के साथ GST शुल्क का अलग से भुगतान करना होगा। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के साथ फीस अवश्य जमा करें, बिना शुल्क भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।