HSSC CET 2023: आज है हरियाणा में 13 हजार सरकारी नौकरियां के लिए आवेदन की अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई
HSSC CET 2023 हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रुप डी) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार 6 जुलाई की रात 11.59 बजे समाप्त होने जा रही है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार 1000 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान के साथ अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है।

HSSC CET 2023: हरियाणा सरकारी नौकरी के इच्छुक 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप डी के 13 अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 के माध्यम से की जानी है, जिसका आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 6 जुलाई 2023 को समाप्त होने जा रही है। यदि आपने अभी तक अपना अप्लीकेशन सबमिट नहीं किया है, तो आयोग द्वारा निर्धारित 1000 रुपये परीक्षा शुल्क के साथ आज रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर लें।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onetimeregn.haryana.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारं को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, हरियाणा राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है।
- HSSC CET 2023 हरियाणा 13536 ग्रुप डी भर्ती आवेदन लिंक
- HSSC CET 2023 हरियाणा 13536 ग्रुप डी भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
बता दें कि हरियाणा एसएससी ने सीईटी (ग्रुप डी) 2023 के लिए अधिसूचना (सं.01/2023) 30 मई को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू की थी और अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित थी। हालांकि, आयोग ने नोटिस जारी करते हुए आवेदन और शुल्क की भुगतान की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया था, जिसके मुताबिक उम्मीदवार 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और 10 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
HSSC CET 2023: हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंड्री (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिसमें मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत एक विषय के पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवारों का आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।