Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRRL Recruitment 2023: बाड़मेर राजस्थान रिफाईनरी में 142 नौकरियों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से, सैलरी 24 लाख तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 12:38 PM (IST)

    HRRL Recruitment 2023 Notification राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित एचपीसीएल और राज्य सरकारी की रिफाईनरी में 142 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मंगलवार 27 दिसंबर 2022 से किए जा सकते हैं। आखिरी तारीख 26 जनवरी 2023 निर्धारित है।

    Hero Image
    एचआरआरएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, hrrl.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। HRRL Recruitment 2023 Notification: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतर्गत पांचपद्र में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) द्वारा रिफाइनरी और केमिकल कॉम्पलेक्स की स्थापना की जा रही है। इस रिफाइनरी के विभिन्न विभागों में कई पदों की घोषित रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना एचआरआरएल ने जारी की है। कंपनी द्वारा भर्ती विज्ञापन के मुताबिक केमिकल (ऑपरेशंस, टेक्निकल), इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकेनिकल, मेकेनिकल पेट्रोकेमिकल और सपोर्टल फंक्शन में कुल 142 पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRRL Recruitment 2023: HPCL राजस्थान रिफाईनरी भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर से

    बाड़मेर राजस्थान स्थित राजस्थान रिफाईनरी के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, hrrl.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 26 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    यह भी पढ़ें - Govt Jobs: केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 12वीं पास के लिए 4500 सरकारी नौकरियां, आवेदन 4 जनवरी तक

    HRRL Recruitment 2023: HPCL राजस्थान रिफाईनरी बाड़मेर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    राजस्थान रिफाईनरी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एससी और एसटी कटेगरी के कैंडीडेट्स के लिए मिनिमम मार्क्स का कट-ऑफ 50% ही है। साथ ही, ई-2 ग्रेड पदों के लिए 3 वर्ष और ई-3 के लिए कम से कम 6 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 964 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा अप्लाई लिंक

    HRRL Recruitment 2023: HPCL राजस्थान रिफाईनरी बाड़मेर भर्ती के लिए सैलरी

    • असिस्टेंट इंजीनियर - 10.26 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-1)
    • इंजीनियर - 12.83 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-2)
    • सीनियर इंजीनियर - 15.76 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-3)
    • असिस्टेंट मैनेजर - 18.38 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-4)
    • सीनियर मैनेजर - 21.49 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-5)
    • चीफ मैनेजर - 24.18 लाख सालाना (सैलरी ग्रेड ई-6)

    यह भी पढ़ें - India Post Recruitment 2023: जारी होने वाली है डाक विभाग में बंपर भर्ती की अधिसूचना, 98,000 पद संभावित