Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPSEB Recruitment 2021: विद्युत विभाग में 50 ड्राइवर की नौकरियां, दैनिक मजदूरी के आधार पर भर्ती, आवेदन सोमवार से

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 06:53 AM (IST)

    HPSEB Recruitment 2021 हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा 7 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.1/2021) के अनुसार ड्राइवर के 50 पदों पर पे-स्केल रुपये 6400-20200 और ग्रेड पे रुपये 3450 में दैनिक मजदूरी के आधार पर भर्ती की जानी है।

    Hero Image
    आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होनी है और उम्मीदवार 18 मई तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPSEB Recruitment 2021: सरकारी विभाग में ड्राइवर की सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा 7 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.1/2021) के अनुसार ड्राइवर के 50 पदों पर पे-स्केल रुपये 6400-20200 और ग्रेड पे रुपये 3450 में दैनिक मजदूरी के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpseb.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 19 अप्रैल से शुरू होनी है और उम्मीदवार 18 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें भर्ती विज्ञापन

    यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक (19 अप्रैल से 18 मई तक)

    कौन कर सकता है आवेदन?

    हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड में ड्राइवर के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और लाइट/हैवी व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखते हों। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव रखते हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

    जानें आवेदन प्रक्रिया

    आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 अप्रैल से उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों क उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

    यह भी पढ़ें - HMT Recruitment 2021: कंपनी ट्रेनी की भर्ती के लिए हो रहे हैं आवेदन, ट्रेनिंग के बाद स्थायी नियुक्ति के लिए होगा टेस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner