HPSC Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
एचपीएससी की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) म्युनिसिपल इंजीनियर (सिविल) और सब डिविजनल इंजीनियर के 153 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार सरकारी इंजीनयर बनना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए 12 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से स्टार्ट हो गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं वे आज से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2025 तय की गई है।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। पार्ट टाइम, इवनिंग क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए 1 सितंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एचपीएससी के नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
HPSC AE Recruitment 2025 Notification Link
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपये जाना करना होगा। हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये जमा करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी (हरियाणा के मूल निवासी) वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट/ इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 153 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 80 पद, म्युनिसिपल इंजीनियर (सिविल) के लिए 47 पद और सब डिविजनल इंजीनियर के लिए 26 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।