HPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर पर निकली भर्ती, लॉ ग्रेजुएट के लिए अवसर
एचपीएससी की ओर से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन 13 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 200 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से अभियोजन विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कुल 255 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर 13 अगस्त से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 02 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक की पढ़ाई पूरी की हो। साथ ही कक्षा दसवीं तक किसी एक भाषा हिंदी या संस्कृत में भी अध्ययन किया हो। आवेदन करने के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करनी होगी। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।