HPRCA Recruitment 2025: जेबीटी टीचर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट यहां देखें
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA ) की ओर से जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA ) की ओर से जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश में बतौर टीचर के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ओर से जेबीटी के कुल 600 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर 17 सितंबर, 2025 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
जेबीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय जेबीटी या डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित दस्तावेज भी होने चाहिए। जेबीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 17,820 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय से 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में और 700 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।