इस राज्य में निकली कांस्टेबल के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, एप्लीकेशन विंडो को होगी कल से एक्टिव
तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस कांस्टेबल जेल प्रहरी और फायरमैन के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ओर से पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी और फायरमैन के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर कल से इन पदों के लिए आवेदन सकते हैं। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार 25 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
पद संबंधित विवरण
तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड में कुल 3665 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल के कुल 2833 पद, जेल प्रहरी के कुल 180 पद और फायरमैन के कुल 613 पद आरक्षित किए गए हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में 80 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में उम्मीदवारों से 70 अंकों के 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जुलाई, 2025 के अनुसार 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ें: RRC Western Railway Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 30 अगस्त से शुरू, यहां करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।