Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने निकाली 25 पदों की भर्ती, एनर्जी सेक्टर में सरकारी नौकरियां

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 11:07 AM (IST)

    HPCL Recruitment 2022 पीएसयू भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) द्वारा विज्ञापित किए गए मैनेजेरियल और ऑफिसर पदों के लिए 14 मार्च 2022 से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 निर्धारित है।

    Hero Image
    एचपीसीएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर आवेदन करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। HPCL Recruitment 2022: एनर्जी सेक्टर में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के कुल 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन प्रक्रिया और फिर चयन प्रक्रिया आयोजित की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 14 मार्च से आवेदन कर पाएंगे। एचपीसीएल ने आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें एचपीसीएल भर्ती 2022 अधिसूचना

    एचपीसीएल भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है।

    यह भी पढ़ें - IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल के बरौनी (बिहार) रिफाइनरी में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आज से

    इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है। वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए और आयु 27/32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी जाएगी, अधिक जानकारी के भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - NTPC Recruitment: एनटीपीसी में महिलाओं की भर्ती को बढ़ावा, इन 197 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी और अन्य के लिए करें आवेदन

    comedy show banner