Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल के बरौनी (बिहार) रिफाइनरी में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आज से

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 12:57 PM (IST)

    IOCL Recruitment 2022 इंडियन ऑयल ने बरौनी रिफाइनरी में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 8 मार्च 2022 से शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन 29 मार्च तक करना होगा।

    Hero Image
    आइओसीएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, iocl.com पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IOCL Recruitment 2022: बिहार में आइओसीएल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) ने रिफाइनरी डिविजन के अंतर्गत बिहार में स्थित बरौनी रिफाइनरी में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं. BR/HR/RECTT/OR/2022) के अनुसार, प्रोडक्शन विभाग में ग्रेड-4 के जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    आइओसीएल बरौनी जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, iocl.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 8 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 मार्च 2022 की शाम 4 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ 14 अप्रैल 2022 तक विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा करानी होगी।

    इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन

    इस लिंक से करें आवेदन

    आवेदन से पहले जानें योग्यता

    आइओसीएल जेईए भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने केमिकल या रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हो या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ बीएससी डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों के क्वालिफाईंग एग्जाम में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल / प्रोफिशिएंसी / फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही अगले चरण में सम्मिलित किया जाएगा।