Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP High Court Recruitment 2024: एचपी हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:30 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में क्लर्क स्टेनोग्राफर ग्रेड III ड्राइवर प्यून पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एचपी हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    HP High Court Recruitment 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर, प्यून के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से HP High Court की ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क ग्रुप सी के कुल 63 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें से रेगुलर के लिए 49 पद एवं कॉन्ट्रैक्ट आधार पर 13 पदों पर भर्ती होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के तहत कुल 52 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से रेगुलर मोड पर 22 एवं कॉन्ट्रैक्ट मोड पर 30 नियुक्तियां की जाएंगी। ड्राइवर के सभी 6 पदों पर नियुक्तियां रेगुलर मोड में होंगी। इसके अलावा प्यून/ अर्दली/ चौकीदार/ सफाई कर्मचारी/ के कुल 66 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से रेगुलर मोड में 64 पदों और कॉन्ट्रैक्ट मोड में 2 नियुक्तियां की जाएंगी।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र स्वयं ही भरा जा सकता है। इसके लिए आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    • एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद लेटेस्ट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक Click here to Apply/Login (Last date to apply 31.12.2024) पर क्लिक करें।
    • अब आपको नए पेज पर Apply Here लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद New Candidate, Register Here पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 347.92 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी ईडब्ल्यूएस, पीएच (केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी) वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 197.92 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में ट्रेड्समैन, फायरमैन सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, भर्ती डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner