Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में ट्रेड्समैन, फायरमैन सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, भर्ती डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 10:07 AM (IST)

    आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें पद के अनुसार 10वीं से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक आवेदन के लिए पात्र हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    AOC Recruitment 2024 के लिए आज से आवेदन हुए शुरू।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) की ओर से ट्रेड्समैन, फायरमैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज= यानी 2 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2024 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास मौका

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/ 10+2 (इंटरमीडिएट)/ स्नातक/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 22 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आपको फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 723 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मैटेरियल असिस्टेंट (MA) के लिए 19 पद, फायरमैन के लिए 247 पद, ट्रेड्समैन मेट के लिए 389 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) के लिए 27 पद, सिविल मोटर ड्राइवर (OG) के लिए 04 पद, टेली ऑपरेटर ग्रेड II के लिए 14 पद, कारपेंटर एवं Joiner के लिए 7 पद, पेंटर एवं डेकोरेटर के लिए 5 पद एवं एमटीएस के लिए 11 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Navy Apprentice Recruitment: नवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई