HAL Recruitment 2025: एचएएल में अप्रेंटिसशिप के लिए हो रही भर्ती, ऐसे करें घर बैठे आवेदन
एचएएल में अप्रेंटिसशिप के 300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर घर बैठे खुद से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व पात्रता मानदंड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के लिए आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। जिन उम्मीदवारों ने एक वर्षीय या दो वर्षीय आईटीआई किया है, वे इस अप्रेंटिसशिप में शामिल हो सकते हैं। अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एचएएल की ओर से कुल 310 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यता
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने एनसीवीटी या एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय या एक वर्षीय आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित दस्तावेज भी होने चाहिए।
खुद ऐसे करें आवेदन
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद कक्षा दसवीं अंक के आधार पर स्वयं को पोर्टल पर पंजीकृत करें।
- अब पंजीकृति संख्या को हासिल करें।
- पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के बाद गूगल फॉर्म में आवश्यक सभी जानकारी को भरें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। दसवीं अंकों का वेटेज 70 प्रतिशत और आईटीआई अंकों का वेटेज 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।