AIIMS Rajkot Recruitment 2025: एम्स राजकोट में कई पदों पर निकली भर्ती, 58 वर्ष के उम्मीदवार भी कर सकते हैं अप्लाई
एम्स राजकोट की फैकल्टी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राजकोट (एम्स राजकोट) की ओर से फैकल्टी भर्ती के तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार एम्स राजकोट में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। एम्स राजकोट की ओर से कुल 107 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
- प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस या एमडीएस की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवारों को 14 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
- एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों को दस वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमडी, एमएस या एमडीएस की डिग्री के साथ-साथ छह वर्ष का शिक्षण में अनुभव भी होना चाहिए।
- असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवारों को तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
कितना मिलेगा वेतनमान
- प्रोफेसर- प्रतिमाह रुपये 1,68,900 से लेकर रुपये 2,20,400 निर्धारित।
- एडिशनल प्रोफेसर - प्रतिमाह रुपये 1,48,200 से लेकर रुपये 2,11,400 निर्धारित।
- एसोसिएट प्रोफेसर- प्रतिमाह रुपये 1,38,300 से लेकर 2,09,200 निर्धारित।
- असिस्टेंट प्रोफेसर- प्रतिमाह रुपये 1,01,500 से लेकर 1,67,400 निर्धारित।
आयु-सीमा
प्रोफेसर व एडिशनल प्रोफेसर की अधिकतम आयु 58 वर्ष और एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,540 रुपये, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,180 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2,832 रुपये निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।