Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL Recruitment 2025: बीएचईएल में आर्टिजन ग्रेड- IV के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी कर लें अप्लाई

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:39 PM (IST)

    बीएचईएल ने आर्टिजन ग्रेड- IV के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज से शुरू हो गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    BHEL Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आर्टिजन ग्रेड- IV के 515 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आर्टिजन ग्रेड- IV के तहत फिटर के कुल 176 पद, वेल्डर के 97 पद, टर्नर के 51 पद, मैकेनिस्ट के 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 18 पद और फाउंड्री मैन के कुल 4 पद रिक्त है। अगर आप भी बीएचईएल में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके 12 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    बीएचईएल में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    निर्धारित योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं व आईटीआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    आवेदन शुल्क

    आर्टिजन ग्रेड- IV के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों से 600 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में और 400 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लिया जाएगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान की गई है। लेकिन उन्हें 400 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य है। 

    भी पढ़ें: RRC SWR Apprentices Recruitment: दक्षिण पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका, आवेदन के लिए कक्षा दसवीं अनिवार्य