RRC SWR Apprentices Recruitment: दक्षिण पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका, आवेदन के लिए कक्षा दसवीं अनिवार्य
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से योग्य उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास 10वीं व आईटीआई का सर्टिफिकेट होनी चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। अगर आप भी रेलवे में अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन के तहत दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 904 अप्रेंटिस का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 13 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित किए गए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयु-सीमा
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यता और आवेदन शुल्क
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी या एससीवीटी मान्यता प्राप्त से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
आवेदकों का चयन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, यदि चयन प्रक्रिया के दौरान किन्हीं दो उम्मीदवारों के अंक समान पाए जाते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही जन्मतिथि समान होने पर उन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा दसवीं पहले उत्तीर्ण कर ली हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।