Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSRTC Recruitment 2023: गुजरात रोडवेज में 4 हजार ड्राइवर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 04:01 PM (IST)

    GSRTC Recruitment 2023 जो उम्मीदवार गुजरात रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट gsrtc.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अफ्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    Hero Image
    GSRTC Recruitment 2023: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    GSRTC Recruitment 2023: गुजरात रोडवेज भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) ने ड्राइवर के 4 हजार से अधिक ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम द्वारा जीएसआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 7 अगस्त को शुरू की गई और इच्छुक निर्धारित आखिरी तारीख 6 सितंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSRTC Recruitment 2023: ऐसे करें गुजरात रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन

    ऐसे में जो उम्मीदवार गुजरात रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट, gsrtc.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अफ्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के एससी, एसटी और बीसी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    GSRTC Recruitment 2023: गुजरात रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए योग्यता

    गुजरात रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए गुजरात रोडवेज (जीएसआरटीसी) ड्राइवर भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - Government Jobs: 65 हजार सरकारी नौकरियों के लिए Notification पिछले सप्ताह हुए जारी, इन लिंक से करें अप्लाई