Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Jobs: 65 हजार सरकारी नौकरियों के लिए Notification पिछले सप्ताह हुए जारी, इन लिंक से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:37 AM (IST)

    Government Jobs इस सप्ताह (29 जुलाई - 4 अगस्त 2023) के दौरान केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कुल 65 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इनमें से कुछ भर्तियों के लिए तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है तो कुछ के लिए अगले सप्ताह (अगस्त 2023 के दूसरे हफ्ते) के दौरान शुरू हो जाएंगे।

    Hero Image
    Government Jobs: 10वीं पास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट के लिए बंपर भर्ती।

    Government Jobs: सामान्य प्रशासन में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हो या बैंक में नौकरी या सरकारी शिक्षक भर्ती या पुलिस विभाग में भर्ती, इन सभी भर्तियों की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए पिछला सप्ताह (29 जुलाई - 4 अगस्त 2023) काफी उत्साहवर्धक रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सप्ताह के दौरान केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कुल 65 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों (Government Jobs) के लिए भर्ती अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इनमें से कुछ भर्तियों के लिए तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है तो कुछ के लिए अगले सप्ताह (अगस्त 2023 के दूसरे हफ्ते) के दौरान शुरू हो जाएंगे। आइए इन सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापनों से निकली वेकेंसियों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग में 30 हजार GDS भर्ती, आवेदन 23 अगस्त तक

    भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) अपडेट। विभाग द्वारा विभिन्न डाक सर्किल में 30 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 3 अगस्त 2023 को जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। उम्मीदवार आखिरी तारीख 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। अधिसूचना डाउनलोड और आवेदन लिंक

    IBPS PO/MT, SO Notification: 4400 पदों के लिए आवेदन 21 अगस्त तक

    देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) अपडेट। बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैजमेंट ट्रेनी तथा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 4400 से अधिक पदों पर भर्ती (Government Jobs) के लिए अधिसूचनाएं 1 अगस्त को जारी की गई और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। अधिसूचना डाउनलोड और आवेदन लिंक

    SSC Steno 2023: 1207 स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन 23 अगस्त तक

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 1207 पदों पर भर्ती (Governent Jobs) के लिए अधिसूचना 2 अगस्त को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। अधिसूचना डाउनलोड और आवेदन लिंक

    न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में 450 AO की भर्ती के लिए आवेदन 21 अगस्त तक

    ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) ने 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना करते हुए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    राजस्थान पुलिस में 3578 कॉन्स्टेबल की भर्ती, आवेदन 27 अगस्त तक

    राजस्थान पुलिस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) अपडेट। राज्य पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट (सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) में 3500 से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 3 अगस्त 2023 को जारी की गई। इन पदों के लिए आवेदन 7 से 27 अगस्त तक किए जा सकेंगे।अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

    झारखंड में 26 हजार शिक्षकों भर्ती के लिए आवेदन 7 सितंबर तक

    झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग 26 हजार शिक्षकों की भर्ती (Government Jobs) के लिए अधिसूचना इसी सप्ताह जारी की गई। इस भर्ती के लिए 8 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे और आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित है। अधिसूचना डाउनलोड और आवेदन लिंक