Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 28 और 29 जुलाई को होंगे वॉक-इन-इंटरव्यू

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:32 PM (IST)

    ईएसआईसी की ओर से प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टैटस्टिशन) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी ईएसआईसी में इनमें से किसी पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप 28 और 29 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    ESIC Recruitment 2025: आयु 69 वर्ष से कम होनी चाहिए।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ESIC) की ओर टीचिंग फैकल्टी के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ईएसआईसी की ओर से टीचिंग फैकल्टी के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टैटस्टिशन) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जारी अधिसूचना के तहत ईएसआईसी की ओर से कुल 52 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये की जाएगी। अगर आप भी इनमें से किसी भी पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप 28 और 29 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास टीचिंग के क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    कितना मिलेगा वेतन

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम में चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,55,960 रुपये प्रतिमाह, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,70,208 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,46,232 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टैटस्टिशन) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,25,245 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    आवेदन शुल्क

    ईएसआईसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

    चयन प्रक्रिया

    आवेदकों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू के बाद रिजल्ट इस www.esic.gov.in वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। साथ ही इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 10.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, इंटरव्यू वाले दिन 10.30 बजे के बाद आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ESIC Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन होंगे वॉक-इन-इंटरव्यू