ESIC Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन होंगे वॉक-इन-इंटरव्यू
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ESIC) की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी ईएसआईसी में बतौर सीनियर रेजिडेंट के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको 15 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक दस्तावेज सत्यापन और रजिस्ट्रेशन के लिए शामिल होना होगा। साथ ही वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने की तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके अलावा, ईएसआईसी की ओर से सीनियर रेजिडेंट के कुल 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
पात्रता मापदंड
ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित दस्तावेज भी होने चाहिए। साथ ही सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 44 वर्ष से कम होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,38,108 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा दसवीं का प्रमाण-पत्र, एमबीबीएस, पीजी/डीएनबी, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।