EMRS Recruitment 2025: एकलव्य स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल सहित नॉन टीचिंग पदों हो रही भर्ती, जल्द करें अप्लाई
एकलव्य स्कूलों में टीजीटी पीजीटी प्रिंसिपल सहित अन्य नॉन टीचिंग के तहत कुल 7267 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 10th 12th ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट/ बीएड नर्सिंग बीकॉम वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक भरा जा सकेगा। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स की ओर से देशभर के एकलव्य स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल सहित अन्य नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 19 सितंबर से स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ईएमआरएस की ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 7267 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
प्रिंसिपल | 225 पद |
पीजीटी | 1460 पद |
टीजीटी | 3962 पद |
फीमेल स्टाफ नर्स | 550 पद |
हॉस्टल वार्डन | 635 पद |
अकाउंटेंट | 61 पद |
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) | 228 पद |
लैब अटेंडेंट | 146 पद |
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ बैचलर डिग्री/ बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/ बीकॉम/ 10th/ 12th आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 35/ 40/50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 23 अक्टूबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस तरीके से स्वयं भरें फॉर्म
- ईएमआरएस टीजीटी, हॉस्टल वॉर्डेन, प्रिंसिपल, नॉन टीचिंग एवं पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलते ही पॉप-अप में आपको सभी पदों से रिलेटेड एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- आप एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको New Registration लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद सिग्नेचर, फोटो आदि अपलोड करना होगा।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- इसके बाद सबमिट किये हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लेना है।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवार जो प्रिंसिपल पदों के लिए आवेदन करेंगे उनको 2500 रुपये, पीजीटी, टीजीटी पदों पर आवेदन के लिए 2000 और नॉन टीचिंग पोस्ट पर आवेदन करने पर 1500 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को सभी पद के लिए एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।