BSSC Stenographer Vacancy 2025: इंटर पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका, बिहार स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन 25 सितंबर से
बिहार में स्टेनोग्राफर के कुल 432 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 सितंबर से स्टार्ट हो जायेंगे जो 5 नवंबर तक जारी रहेंगे। जो भी अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास हैं वे इसमें भाग लेने के लिए तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन के साथ फीस 100 रुपये जमा करनी होगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से स्टार्ट हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन स्टार्ट होने की डेट: 25 सितंबर 2025
- एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2025
आवेदन के लिए क्या है पात्रता
स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी मौलवी प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं वे भी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से बीएसएससी की ओर से Stenographer/ Steno Typist Grade - III के कुल 432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 150 पद, अनुसूचित जाति के लिए 102 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 80 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 45 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 9 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 37 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
BSSC Stenographer Vacancy 2025 Notification PDF Link
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस भर्ती में आवेदन के साथ सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।