Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल PGT भर्ती के लिए emrs.tribal.gov.in पर करें आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:34 AM (IST)

    EMRS Recruitment 2023 देशभर के एकलव्य स्कूलों में पीजीटी प्रिंसिपल सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी जिसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।

    Hero Image
    EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल PGT भर्ती के लिए आज तक कर सकते हैं अप्लाई।

    EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रधानाचार्य, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट पर भर्ती चल रही है। जो उम्मीदवार योग्य हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए आवेदन का अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही EMRS की ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके भी आप आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EMRS Recruitment 2023: भर्ती विवरण

    ईएमआरएस भर्ती 2023 के जरिये कुल 4062 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 2266 पद
    • प्रधानाचार्य: 303 पद
    • अकाउंटेंट: 361 पद
    • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA): 759 पद
    • लैब अटेंडेंट: 373 पद

    EMRS Recruitment 2023 Online Form: कैसे करे आवेदन

    • इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले EMRS की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर सभी पदों के लिए लिंक उपलब्ध हैं। आप जिस भी पद पर आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
    • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद मांगी गयी जानकारी भरें और दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
    • निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट कर दें।
    • अंत में आवेदन पत्र के एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    ईएमआरएस भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें। 

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में पदानुसार अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये, प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए 2000 रुपये एवं नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें- EMRS Vacancy 2023: हॉस्टल वॉर्डेन और TGT के 6329 पदों पर निकली भर्ती, यहां से डाउनलोड करें नोटिफिकेशन