Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Recruitment 2025: श्याम लाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों नौकरी पाने का मौका, लाखों में मिलेगा वेतन

    श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए 6 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    DU Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है। अगर आप इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल rec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 6 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता यूनिवर्सिटी/ संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने यूजीसी नेट/ सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा अभ्यर्थी ने पीएचडी किया हो। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से श्याम लाल इवनिंग कॉलेज में कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विषय के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    विषय पदों की संख्या
    कॉमर्स 21
    कंप्यूटर साइंस 6
    इकोनॉमिक्स 7
    इंग्लिश 6
    हिंदी 7
    हिस्ट्री 3
    मैथमेटिक्स 3
    पॉलिटिकल साइंस 1
    फिजिकल एजुकेशन 1
    एन्वायरमेंट अध्ययन 2

    यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th पास कर सकते हैं अप्लाई

     एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rec.uod.ac.in पर जाएं।
    • इसके बाद होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
    • अब अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अंतर्गत CPC 7 के तहत 57,700 से लेकर ₹1,82,400 रुपये के साथ अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे। चयन प्रक्रिया या भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: बिहार AEDO भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, फीस, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक