DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता संबंधित डिटेल्स
डीएसएसएसबी की ओर से 2119 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक मलेरिया इंस्पेक्टर आदि में से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक, मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 2119 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आज से ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
डीएसएसएसबी में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 व 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त पीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड, एमएड व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टीयर-I और टीयर-II परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टीयर-I परीक्षा पदानुसार आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों से 200 और 300 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, टीयर-II परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।